Title 1

आज आपको सबसे पहली लग्न, मेषलग्न में धनवान बनने का योग बतात हूँ।

Title 1

यह योग भारतीय ज्योतिष के अंतर्गत आता है। 

Title 1

जिन जातकों की जन्म कुण्डली के अंदर सबसे ऊपर बीच वाले खाने में 1 नंबर लिखा है तो उनकी मेष लग्न है। 

Title 1

आपकी मेष लग्न हो और शुक्र मंगल आपस में परिवर्तन योग बनाएं तो आप 100 प्रतिशत धनवान होंगे। 

Title 1

आइये आपको समझाने के लिए अगली स्लाइड में चित्र दिखता हूँ। 

Title 1

ऊपर दी गई तस्वीर में शुक्र मेषलग्न में तथा लग्नेश मंगल बृषभ राशि में विराजमान हैं। 

Title 1

अगर आपकी कुण्डली में भी मंगल और शुक्र स्थान परिवर्तन करके बैठे हैं, तो आप निश्चित ही धनवान बनेगें। 

Title 1

आप जन्म कुंडली दिखाने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।  7983159910