

MeshLagna Me Dhanyoga: 4 धन योग इसको भी जानें
[ Astrologer Sanjeev Kumar Chaturvedi- 7983159910]
MeshLagna Me Dhanyoga: 4 धन योग इसको भी जानें: जयसियाराम मित्रो, आज हम अपने पाठकों को मेष लग्न की कुण्डली में बनने वाले विभिन्न प्रकार के धन योगों के बारे में बतलाएंगे लेख ज्यादा लंबा न हो इसके लिए हम इन योगों की चर्चा छोटे छोटे लेखों के माध्यम से करेंगे, इन समस्त योगों के लिंक हम आपको इन लेखों के अंत मे देते रहेंगे, जिससे आप सुगमतापूर्वक हमारे लेख पढ़ सकते हैं।
जैसा इस लेख में हम बता रहे हैं। जिन जातकों की कुंडली में इस प्रकार के योग बन रहे हैं, उनको अवश्य ही प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होगा। इसमें कोई संदेह नहीं है, तो आइये बिना समय बिताए अपने लेख को आगे बढ़ाते हैं।
MeshLagna Me Dhanyoga मेषलग्न में बनने वाले धन योग
MeshLagna Me Dhanyoga: Yoga No. 1
प्रिय पाठकों मेष लग्न हो और ग्रह स्थिति बिल्कुल वैसी ही हो जैसी चित्र में दिखाई जा रही है तो जातक बहुत से धन कमाने वाला होता है। यानी मेष लग्न की कुंडली में नवम व द्वादस स्थान का स्वामी गुरु, जब चतुर्थ अथवा नवम भाव मे विराजमान हो जाये, तो जातक थोड़ी सी महनत से ही उच्च लाभ कमाने वाला होता है।

MeshLagna Me Dhanyoga: Yoga No. 2
प्रिया पाठको! आगे बात करते हैं मेष लग्न की कुंडली के अंदर बनने वाले दूसरे धन योग के बारे में, जैसा चित्र में दिखाया जा रहा है कि, धन और सप्तम भाव का स्वामी होकर शुक्र अपनी स्वयं की राशि वृषभ (धन भाव) अथवा तुला (सप्तम भाव), या अपनी उच्च राशि मीन (द्वादश भाव) में विराजमान हों तो आप बहुत धनी व्यक्ति होंगें लक्ष्मी आपको कभी भी अकेला नहीं छोड़ेगी।अगर आपकी कुंडली में ऐसी ग्रह स्थिति बन रही है, तो आप अवश्य धनवान हो जाएंगे।

MeshLagna Me Dhanyoga: Yoga No. 3
आईए अब चार योगों में से, तीसरे योग की बात करते हैं, जैसा चित्र में दिखाया जा रहा है, मेषलग्न की कुंडली हो उस कुंडली मे मेष लग्न का स्वामी मंगल कुंडली के दूसरे भाव वृषभ राशि (धन भाव) में तथा दूसरे भाव वृषभ राशि का स्वामी शुक्र प्रथम भाव में मेष लग्न में विराजमान हो तो इस प्रकार की जन्म कुंडली अगर आपकी है तो आप अपने प्रयत्नों से जातक 100% धनवान व्यक्ति बनता है।

MeshLagna Me Dhanyoga: Yoga No. 4
आई अब इस लेख के चौथे योग के बारे में बात करते हैं जैसा कि नीचे कुंडली वाले चित्र में दिखाया जा रहा है मेषलग्न हो पंचम भाव का स्वामी सूर्य तृतीय भाव में मिथुन राशि पर, दूसरे और सप्तम भाव का स्वामी शुक्र पंचम भाव मे सिंह राशि पर, नवम और द्वादश भाव का स्वामी होकर गुरुदेव बृहस्पति सप्तम भाव मे तुला राशि पर और इसके साथ शनि देव दशम भाव और एकादश भाव का स्वामी होकर नवम भाव में धन भाव पर विराजमान हो तो ग्रहों की यह स्थिति महा लक्ष्मी योग बनाती है, आप करोड़ों रुपए के मालिक होंगें।

मित्रों ऊपर मेष लग्न के अंदर, बनने वाले चार प्रकार के धन योगों के बारे में, हमने आपको बता दिया है, आगे के लेख में मेष लग्न के अंदर बनने वाले, अन्य धन योगों के बारे में आपको बताएंगे। तब तक आप अपनी कुण्डली का अध्ययन करिये और देखिए आपकी जन्म कुण्डली में कहीं इस प्रकार के योग तो नहीं बन रहे, अगर आपकी या आपके परिचित जनों की कुण्डली में इस प्रकार योग हैं, तो फल वही होंगें जो ऊपर बताया गया है।
Today Aries Horoscope for November 11, 2023