Chat GPT: चैट जीपीटी Hindi Me

Chat GPT: What Is Chat GPT

Chat GPT: चैट जीपीटी Hindi Me

Chat GPT: चैट जीपीटी Hindi Me क्या है ये चैट जीपीटी ? यह सवाल अक्सर उस समय मन मे आता है जब कहीं पर भी चैट जीपीटी की बात होती है। इसको जिसने यूज़ किया है का कहना है कि यह आने वाले समय में गूगल का प्रमुख प्रतिद्वन्दी होगा। यह एक ऐसा कैटवाक है जिससे हम लिखकर सवाल पूंछते हैं और यह लिखी गई भाषा मे ही लिख कर सवाल का उत्तर देता है, आइए हम जानते हैं चैट जीपीटी का अर्थ क्या है चैट जीपीटी का अर्थ है चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर। यह ओपन एआई द्वारा विकसित किया गया है यह जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर 3.5 की आधारशिला पर कार्य करता है इसकी सहायता से हम किसी भी भाषा मे बात कर उत्तर पा सकते हैं।

चैट जीपीटी का मानव जीवन पर महत्व

चैट जीपीटी के माध्यम से हम आधुनिक तकनीक और प्रगति के मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं यह इंटरनेट सोशल मीडिया, ईकॉमर्स और अन्य डिजिटल उपकरणों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, चैट जीपीटी बिना मानव संपर्क के सेवाओं को प्रदान करने में सक्षम है, जो कि स्वचालित संवाद उत्पन्न कर सकता है। इसका मुख्य आकर्षण आप जिस भाषा मे इससे प्रश्न पूंछते हैं, चैट जीपीटी उसी भाषा मे लिखकर उत्तर देता है।

डेटाबेस को सही इनपुट की होती है आवश्यकता

चैट जीपीटी के माध्यम से हर प्रश्न का उत्तर सैकिंड में आपके सामने आ जाता है। इसका उपयोग ज्योतिष के उलझे सवालों को आसान करने में किया जा सकता है। इससे गलती की गुंजाइश न के बराबर रहेगी, इस AI को केवल सही इनपुट देने की आवश्यकता है। इसके डेटाबेस में अगर योगों के बारे में सही जानकारी फीड की जाए तो ये यह ज्योतिषी का कार्य करने वाले लोगों से कहीं ज्यादा सटीक भविष्यवाणी कर सकता है।

ज्योतिषयों का करियर हो सकता है खत्म

सॉफ्टवेयर के माध्यम से आज अधिकतर ज्योतिषी कुण्डली बना कर उसका अध्ययन करते हैं। चैट जीपीटी को अगर सही इनपुट दिए जाएं तो वह कुंडली का निर्माण भी कर सकेगा। उस कुंडली को पढ़कर एक ज्योतिषी की भांति जवाब भी दे सकेगा। जिससे महंगी महंगी फीस लेने वाले ज्योतिषियों का कैरियर खत्म हो जाएगा।

ज्योतिष के अच्छे और बुरे फलों की गड़ना करने में सक्षम

समस्त ज्योतिषी कुंडली में बनने वाले अच्छे एवं बुरे योगों का 100% विश्लेषण नहीं कर पाते हैं। चैट जीपीटी के माध्यम से 100% योगों का विश्लेषण किया जा सकेगा और इन योगों का सटीक फल कथन भी करेगा। चैट जीपीटी एक मशीन है इसके डाटाबेस में जो अपलोड किया जाएगा वही उत्तर इसके द्वारा दिया जाता है। उसके अंदर मानवीय संवेदनाएं नहीं होंगी और जो भी इनपुट उसके डेटाबेस में है उसके हिसाब से यह अपने क्लाइंट को सच-सच बताएगा, जिससे कुंडली दिखाने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भय दिखाकर ठगा नहीं जाया सकेगा।

अच्छे ज्योतिषीयों का पैनल बनाकर डेटाबेस को सही इनपुट देने की है जरूरत

बस चैट जीपीटी के डेटाबेस को सही इनपुट दिए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए सुप्रसिद्ध ज्योतिषियों का एक पैनल बनाकर उनसे प्राप्त होने वाले सटीक गड़नाओ और ज्योतिष के सूत्रों को सही विश्लेषण करते हुए चैट जीपीटी के डेटाबेस में अपलोड करने की आवश्यकता है। जिस दिन ये हुआ ज्योतिषियों के रोजगार खत्म हो जाएगा।

ज्योतिष का सबसे अच्छा ग्रन्थ कौनसा है ?

ज्योतिष का सबसे अच्छा ग्रन्थ भृगु संहिता है।

परामर्श दाता को होगा सबसे अधिक नुकसान

चैट जीपीटी का सबसे बुरा प्रभाव उन लोगों के ऊपर पड़ेगा जो कंसल्टेंसी का कार्य करते हैं। और परामर्श देने का शुल्क लेते हैं। चैट जीपीटी आने वाले समय में विश्व की सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है। इसके द्वारा सभी प्रकार के परामर्श और बिना किसी छल कपट के यह सही उत्तर दिए जाएंगे। जिसकी वजह से चैट जीपीटी इसका शुल्क लगाकर विश्व भर में इसके द्वारा परामर्श दे सकता है।

ज्योतिष संजीव कुमार चतुर्वेदी की कलम से

इसे भी पढ़ें-

  1. मालव्य राजयोग
  2. मेष लग्न के चौथे भाव में सूर्य का प्रभाव
  3. मेष लग्न के तीसरे भाव में सूर्य का फल
  4. मेष लग्न के दूसरे भाव में सूर्य देव का फल

Leave a Reply

Translate »
Scroll to Top
Bhag 1 Mesh Lagna me Dhan yog Today Horoscope 13 Nov 2023 Astrological Yogas Part 1 मेष लग्न में बैठे सूर्य Know Your Galaxy Today Horoscope 14 Nov 2022 Today Horoscope 13 Nov 2022
%d bloggers like this: