

Aries Toaday | आज की मेष राशि
आज की मेष राशि (Aries Today) प्रिय पाठको नमस्कार, जैसा की शीर्षक में लिखा है आज का मेष राशि फल और आप इसका अर्थ ढूंढ रहे हैं, तो आप बिलकुल सही स्थान पर हैं, Aries Today नाम से गूगल पर बहुत सी सर्च आती हैं उनसे आप संतुष्ट हुए या नहीं ये नहीं पता लेकिन आज के इस लेख से आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जायेंगे ऐसा मेरा प्रयाश रहेगा, ये पोस्ट सदाबहार रहेगी ऐसा मेरा विश्वास है।
Aries Today | आज की मेष राशि, इसका मतलब क्या है ?
अक्सर आपने प्रबुद्ध ज्योतिषों को ये बोलते, या लिखते देखा होगा कि “आज का राशिफल”, दरअसल इसकी गड़ना ग्रहों के राशियों के ऊपर भ्रमण के आधार पर निकाली जाती है। अब आप ये तो समझ गए होंगे कि प्रत्येक दिन का राशिफल उस विशेष दिन में ग्रहों की स्थिति के अनुसार निकाला जाता है, और इसके लिए प्रबुद्ध ज्योतिषी अथक परिश्रम करते हैं, जिससे उनके द्वारा बताया गया फल कथन बिल्कुल सटीक निकले।
राशिफल क्यों नहीं होता बिलकुल सटीक
हर इंसान अलग अलग स्थान पर निवास करता है, और ग्रहों का प्रभाव भी स्थान के हिसाब से कुंडली पर होता है, जो प्रबुद्ध ज्योतिषी प्रत्येक दिन का राशिफल आप लोगों के हेतु पोस्ट, वीडियो के माध्यम से करते हैं। वो आपके जन्म काल में चन्द्रमा जिस भाव विशेष में बैठे थे उसको आधार (यानी लग्न) मान कर करते हैं।
उदाहरण:- मान लीजिये आपकी कुंडली धनु लग्न की है और चन्द्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान हैं तब आपकी जो वास्तविक लग्न है वो तो धनु है लेकिन प्रबुद्ध ज्योतिषी को ये नहीं पता कि आपकी राशि क्या है अथवा आपकी कुंडली में किस भाव विशेष में चन्द्रमा बैठा है, वो जो राशिफल आपको बताते हैं वो इस आधार पर बताते हैं कि जिस राशि का राशि फल बता रहे हैं वो ही आपकी जन्म कालिक लग्न भी है, अब आपको जो राशिफल प्राप्त होगा वह आपके ऊपर सटीक नहीं बैठेगा। इसका कारण हैं कि ज्योतिषी जी ने राशि को ही लग्न मान कर राशिफल बताया है।
प्रिय पाठको आज इस लेख मैं मैंने आपको ये बताया कि ऐसा कौनसा कारण हैं जिसकी वजह से आप का राशि फल, जो दैनिक रूप से वेबपोस्ट, वीडियो, न्यूज़ पेपर आदि से आपके पास पहुँचता है। जब आप इन सभी माध्यमों से आने वाले राशिफल को जानने की कोशिश करते हैं तो, कुछ सटीक नहीं बैठता, और लगता है कि ज्योतिष में दम नहीं हैं। आगे के लेख में हम आपको सरल विधि से ये जानना बताएँगे कि आप स्वयं ही अपना सटीक राशिफल कैसे निकल सकते हैं। अगर सीखना चाहते हैं तो साथ बने रहिये।
अगले लेख मैं जल्दी ही मिलेंगे तब तक के लिए नमस्कार।