Aries मेषलग्न: ज्योतिष की 1 (प्रथम) राशि का सशक्त वर्णन

Aries मेषलग्न
Aries मेषलग्न

Aries मेषलग्न: ज्योतिष की १ (प्रथम) राशि का सशक्त वर्णन

प्रिय पाठकों, आज हम यहाँ पर Aries मेषलग्न के बारे में चर्चा करेंगे, इस चर्चा में हम Aries मेषलग्न का पूरी तरह खुलासा करेंगे जिससे पाठकों को मेष लग्न के बारे में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी प्राप्त हो सके।

Mars- Aries मेषलग्न

मेषलग्न में मंगल की स्थिति

मेष राशि का स्वामी मंगल होता है इस प्रकार मेषलग्न की कुण्डली में मंगल लग्नेश और अष्टमेश दो स्थानों के स्वामी होते हैं, इसका कारण- मंगल 12 राशियों में 2 राशि पहली राशि जो राशि चक्र की पहली राशि मेष के स्वामी हैं और दूसरी राशि जो राशि चक्र की 8वीं राशि वृश्चिक राशि के स्वामी होते हैं। Aries मेषलग्न किसी व्यक्ति के भाग्य को आकार देने में अद्वितीय महत्व रखती है। Aries मेषलग्न एक उग्र और मुखर लग्न के रूप में जानी जाती है, Aries मेषलग्न नई शुरुआत, नेतृत्व और गतिशीलता का प्रतीक भी है।

लग्नेश को अष्टमेश होने का दोष नहीं लगेगा

ज्योतिष शास्त्र के मतानुसार जब कोई ग्रह लग्न भाव के स्वामी के साथ साथ अष्टम भाव का भी स्वामी हो तो उस ग्रह को लग्नेश होने के कारण अष्टमेश होने का दोष नहीं लगता। यहां पर मंगल लग्न और अष्टम भाव के स्वामी होने पर भी अष्टमेश के दोश से दूर रहेंगे। यानी मेष लग्न में मंगल पूर्ण योग कारक माने जाएंगे मंगल के सानिध्य में आने से बुरे ग्रह भी ज्यादा बुरा नहीं कर सकेंगे।

Venus- Aries मेषलग्न

Aries मेषलग्न में धनेश और सप्तमेष शुक्र

सौरमंडल में मेष राशि का स्थान 12 राशियों में सबसे पहले है कुंडली में जो दूसरा भाव होता है उसको मारकेश माना जाता है इस हिसाब से Aries मेषलग्न के द्वितीय भाव में शुक्र की जो पहली राशि और भचक्र की दूसरी राशि वृषभ आती है, इस कारण से मेषलग्न में शुक्र को मारकेश माना जाता है। पाठको आपको यहां पर ये बताना भी आवश्यक है कि कुण्डली के दूसरे भाव से धन का विचार करते हैं।

वहीं शुक्र की दूसरी राशि और भचक्र की सातवीं राशि तुला Aries मेषलग्न वालों के सप्तम भाव मे आती है। इसके कारण शुक्र Aries मेषलग्न में दो स्थान पहला धनेश (मारकेश) और दूसरा सप्तमेश स्थान का स्वामी होकर इस कुण्डली में योगकारक ग्रहों की गिनती से बाहर हो जाता है।

Mercury- Aries मेषलग्न

Aries मेषलग्न में पराक्रमेश और षष्ठेश बुध

Aries मेषलग्न की कुण्डली में तीसरे स्थान में बुध के स्वामित्व वाली भचक्र की तीसरी राशि, मिथुन राशि आती है। कुण्डली के तीसरे भाव को पराक्रम भाव बोला जाता है, जिसके कारण बुध को मेष लग्न में पराक्रम स्थान का स्वामी होने के कारण पराक्रमेश बोलते हैं।

बुध को भचक्र की दो राशियों का स्वामित्व प्राप्त है, जिसमें से पहले राशि मिथुन और दूसरी राशि कन्या है, कन्या भचक्र की छठवीं राशि है, जिसकी वजह से मेषलग्न की कुंडली में, कन्या राशि के छठवें स्थान में आने से बुध को षष्ठेश भी बोला जाता है। जन्म कुंडली में पराक्रम स्थान और छठवें स्थान का स्वामी होने के कारण बुध को भी, मेष लग्न की कुंडली में, योग कारक ग्रहों में नहीं गिना जाता।

Moon- Aries मेषलग्न

मेषलग्न की कुंडली में सुखेश होते हैं चंद्रमा

ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को कर्क राशि का स्वामी माना जाता है कर्क राशि भाचक्र की चौथी राशि है इस हिसाब से मेष लग्न के कुंडली में चतुर्थ भाव मैं कर्क राशि आती है इस कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है इस चतुर्थ भाव को कुंडली में सुख भाव के नाम से जानते हैं अतः सुख भाव का स्वामी होने के कारण मेष लग्न में चंद्रमा को सुखेश माना जाता है मेष लग्न की कुंडली में चंद्रमा केंद्र स्थान के स्वामी होने के कारण योग कारक ग्रहों में आते हैं। मेष लग्न की कुंडली में चंद्रमा सुख देने वाला होता है.

Sun- Aries मेषलग्न

मेषलग्न की कुंडली में पंचमेश होते हैं सूर्य

मेष लग्न भाचक्र की पहली राशि है इसके पंचम भाव में भाचक्र की पंचम राशि सिंह आती है सिंह राशि के स्वामी सूर्य है पंचम भाव में सूर्य अधिष्ठित सिंह राशि के होने से सूर्य को पंचमेश माना जाता है कुंडली में त्रिकोण स्थान के स्वामी होने के कारण मेष लग्न की कुंडली में सूर्य अत्यंत योग कारक ग्रहों में आते हैं। मेष लग्न वालों के लिए सूर्य अच्छे फल जैसे संतान विद्या जनता का पैसा आज देने वाला होता है।

Jupiter- Aries मेषलग्न

मेषलग्न की कुंडली में भाग्येश और व्ययेश होते हैं बृहस्पति

प्रिया पाठको हमने आपको छठवें भाव, सातवें भाव और आठवें भाव के बारे में, ऊपर बता दिया हैं। अब आगे इस क्रम में आगे बढ़ते हैं, और बात करते हैं भाग्य स्थान की, मेषलग्न की कुंडली में भाग्य स्थान में जो राशि आती है, उसका नाम है धुन, इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं, जिसके कारण बृहस्पति को भाग्येश माना जाता है। बृहस्पति भचक्र की नवमी राशि धनु के साथ-साथ, 12वीं राशि मीन के भी स्वामी हैं।

मेषलग्न की कुंडली में, मीन राशि व्यय स्थान में आती है, जिसके कारण गुरुदेव बृहस्पति को मेषलग्न की कुंडली में भाग्य स्थान के साथ-साथ व्ययेश भी बोला जाता है। एक त्रिकोण के साथ में व्यय स्थान के स्वामी होने के उपरांत भी बृहस्पति को मेषलग्न की कुंडली में अत्यंत योग कारक ग्रहों में गिना जाता है।

Sautrn- Aries मेषलग्न

मेषलग्न की कुण्डली में राज्येश और लाभेश होते हैं शनि

मेषलग्न की कुण्डली में अब जो भाव बचे हैं उनका वर्णन करता हूँ। 12 भावों में अब केवल 2 भाव ऐसे हैं जिनकी बात अभी नहीं कि गई है वो भाव हैं 10वां और 11वां यहाँ पर हम अपने पाठकों को बता दें कि 10वें भाव को जन्मकुंडली के अंदर राज्येश और 11वें भाव को लाभेश बोलते हैं.

मेषलग्न की कुण्डली में इन दोनों ही भाव यानी 10वें भाव मे मकर राशि आने से शनि को राज्येश का स्थान प्राप्त है, तथा 11वें भाव में शनि की ही राशि कुम्भ के आने से शनि को लाभेश का भी स्थान प्राप्त है, प्रिय पाठकों यहां पर इन दोनों राज्य स्थान और लाभ स्थान का स्वामी होने पर भी मेषलग्न की कुण्डली में शनि पापफल देने वाला होता है और इसकी गिनती मारक ग्रहों में होती है।

मेषलग्न में राहु और केतु

मेषलग्न में अगर राहु केतु की बात करें तो राहु केतु को कोई भी स्वतंत्र राशियां प्राप्त नहीं हैं, जिसकी वजह से इनका कोई स्वतंत्र अधिपत्य किसी राशि पर नहीं है इसलिए ये अपने स्वाभाविक फल ही प्रदाता है, इनके फल जिस राशि मे ये बैठते हैं उसी अनुसार होते हैं। आगे जैसे जैसे फल कथन बतलाएँगे राहु केतु स्पष्ट होते जाएंगे।

Leave a Reply

Translate »
Scroll to Top
Bhag 1 Mesh Lagna me Dhan yog Today Horoscope 13 Nov 2023 Astrological Yogas Part 1 मेष लग्न में बैठे सूर्य Know Your Galaxy Today Horoscope 14 Nov 2022 Today Horoscope 13 Nov 2022
%d bloggers like this: