

शुक्र 06 अप्रैल 2023 से बनाएंगे मालव्य राजयोग, खुलेगी इन राशियों की किस्मत
शुक्र 06 अप्रैल 2023 से बनाएंगे मालव्य राजयोग, खुलेगी इन राशियों की किस्मत: जी हां आप लोगों ने सही पढ़ा, नवग्रहों में शामिल शुक्र 6 अप्रैल 2023 से एक ऐसा योग बनाएंगे जिसको ज्योतिष में “मालव्य पंच महापुरुष योग” के नाम से जाना जाता है, इस् मालव्य नामक पंच महापुरुष योग के कारण, कुछ राशियों की किस्मत खुलने वाली है, उनको अच्छे धन लाभ के योग प्राप्त होंगे, उलझे हुए काम बनते दिखाई देंगे।
कब बनता है मालव्य योग
किसी भी जन्मकुंडली में अथवा गोचर बस जब शुक्र केंद्र स्थानों में यानी प्रथम भाव चतुर्थ भाव सप्तम भाव और दशम भाव मैं विराजमान हो जाए और साथ ही यह शर्त भी है कि इन केंद्र भावों में शुक्र जिस भाव में विराजमान है उस भाव में वृषभ-तुला अथवा मीन राशि हो तब कुंडली के अंदर मालव्य पंचमहापुरुष योग बनता है।
यह योग 6 अप्रैल 2023 को प्रातः 11:10 से प्रारंभ हो जाएगा और 2 मई 2023 दोपहर 2:00 बजे तक बना रहेगा इस अवधि में जिन राशियों को लाभ प्राप्त होने वाले हैं उनके बारे में हम बताने जा रहे हैं।
कुंडली में पहले भाव में बनने वाले मालव्य योग का फल
जब कुंडली के प्रथम भाव में मालव्य नामक राजयोग शुक्र के द्वारा बनाया जाता है तो ऐसी स्थिति में वह जातक को रूप प्रदान करता है, सुंदरता बढ़ाता है, जातक के अंदर एक अजीब सा आकर्षण होता है, जातक का स्वभाव मृदु रहता है, जातक सभी का चहेता होता है, यहां से बैठकर शुक्र सप्तम भाव पर अपनी सप्तम दृष्टि डालते हैं, जिससे फल स्वरूप व्यावसायिक सफलता मिलती है प्रसिद्धि प्राप्त होती है जीवन साथी से संबंध मधुर रहते हैं अगर वह किसी से व्यवसाय में साझेदारी करते हैं उसे के भी फल उत्तम प्राप्त होती है।
कुंडली के चौथे भाव में बनने वाले मालव्य योग का फल
जब शुक्र अपनी स्वयं की राशि वृषभ और तुला अथवा अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान होते हुए चतुर्थ भाव में बैठते हैं तो ऐसी स्थिति में यह कुंडली के चौथे भाव में मालव्य योग का निर्माण करते हैं, कुंडली में चौथा भाव माता, भूमि, भवन वाहन का होता है ऐसी स्थिति में माता का सुख उत्तम प्राप्त होता है, धनधान्य बहुत अच्छा प्राप्त होता है, ऐसे जातक के पास अच्छी भूमि होती है, वाहन और मकान का सुख उत्तम होता है विदेश यात्रा के योग बनते हैं।
कुंडली के सातवें भाव में बनने वाले मालव्य योग का फल
शुक्र जन्म कुंडली के सातवें भाव में अपनी स्वयं की राशि वृषभ तुला में अथवा अपनी उच्च राशि में में विराजमान होते हैं तब यह सप्तम भाव में मालव्य नामक पंच महापुरुष योग का निर्माण करते हैं ऐसी स्थिति में जातक जीवनसाथी में आसक्त रहता है सुंदर और निष्ठावान जीवनसाथी की प्राप्ति होती है व्यापार बहुत अच्छा चलता है ऐसे जातक फिल्म इंडस्ट्री अथवा मॉडलिंग की दुनिया में ख्याति प्राप्त करते हैं कभी-कभी जातक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त होता है, महिलाओं में अधिक रूचि देखने को मिलती है सौंदर्य प्रसाधन के बिजनेस से अच्छे लाभ के योग बने रहते हैं।
कुंडली के दसवें भाव में बनने वाले मालव्य योग का फल
शुक्र जब दसवें भाव में अपनी स्वयं की राशि वृषभ तुला अथवा अपनी उच्च राशि मीन में बैठे हो तब वह दसवें भाव में मालव्य नामक पंच महापुरुष योग का निर्माण करते हैं, शुक्र की स्थिति जातक को रोजगार में नई ऊंचाइयों प्रदान करने वाली होती है ऐसे जातक सौंदर्य प्रसाधन सिनेमा होटल मॉडलिंग अथवा गाने और बजाने से ख्याति प्राप्त करते हैं और यह ख्याति कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच जाती है ऐसे लोग अच्छे कलाकार भी होते हैं ऐसे जातक इन सभी कार्यों से अच्छा धन कमाते हैं।
इस भाव में बनता है सबसे प्रबल मालव्य पंच महापुरुष योग
कुंडली के चारों केंद्र भाव प्रथम भाव चतुर्थ भाव सप्तम भाव और दशम भाव बढ़ते हुए क्रम में उत्तर उत्तर अच्छे फल प्रदान करने वाले होते हैं इस प्रकार अगर देखा जाए तो मालव्य नामक पंच महापुरुष योग का सबसे अच्छा फल जब यह योग दशम भाव में निर्मित होता है तब बनता है जिन जातकों की कुंडली में दशम भाव में मानव के नामक पंच महापुरुष योग बन रहा होता है तब यह सबसे उत्तम फल देने वाला होता है।
किन किन राशियों मैं बनेगा मालव्य पंच महापुरुष योग
वृषभ राशि, सिंह राशि वृश्चिक राशि और कुंभ राशि इन 4 राशियों में मालव्य नामक पंच महापुरुष योग का प्रभाव रहेगा जिससे इन चारों राशियों वाले जातकों की किस्मत खुलने वाली है लगभग 1 महीने बनने वाला यह मालव्य नामक राजयोग इन राशि वाले जातकों को अच्छे फल देकर जाएगा धनधान्य से परिपूर्ण जीवन होगा कोई ऐसा कार्य होगा जिसका लाभ आने वाले समय में भी प्राप्त होता रहेगा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो इन 4 राशियों पर धन की वर्षा होने वाली है आपके बिगड़े हुए कार्य बनेंगे अगर आपकी किसी से प्रेम की पींगे बढ़ रही है तो उसमें आपको सफलता मिलेगी आप अपने प्रेम का इजहार करने में इस समय अपने आप को सक्षम पाएंगे नए व्यापार नए उद्यम लगा सकते हैं वह जातक जो सिनेमा अथवा मॉडलिंग में अपना भाग्य आजमा रहे हैं उनको नए कार्य मिल सकते हैं कुल मिलाकर देखा जाए तो इन 4 राशियों वालों को चारों तरफ से अच्छे फलों की प्राप्ति होगी।
इस समय महिलाओं से अत्यधिक लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे मकान वाहन नई भूमि खरीदने के भी योग इस समय निर्मित होंगे किसी भी नए प्रोजेक्ट पर काम करने को मिल सकता है जिससे आमदनी में बढ़ोतरी होगी।
भारत की मशहूर ज्योतिषी संजीव कुमार चतुर्वेदी(Agra, Uttar Pradesh) की कलम से (Mobile No. 7983159910) अगर आप अपनी कुंडली का विवेचन कराना चाहते हैं तो ऊपर दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।