
पाठकों से निवेदन
प्रिय पाठको बहुत दिनों से मेरे द्वारा कोई लेख मेरे ब्लॉग पर नहीं आया था, जिससे मेरे कुछ नियमित पाठक मुझसे नाराज है और उन्होंने मुझे बोला कि आप अपना लेखन अनवरत चालू रखें, तो उनके सुझाव को देखते हुए मैं अपने ज्योतिष के कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा हूँ और जो मेरे नियमित पाठकों को मेरे ब्लॉग न लिखने से परेशानी हुई उसके लिए मैं उनसे क्षमा प्रार्थी हूँ, साथ ही आप लोगो को बताते हुए बहुत ही हर्षित हूँ कि मैं नित्य प्रति दिन आपके लिए २ फ्री कुंडली का विश्लेषण करूंगा अतः कमेंट बॉक्स में अपना जन्म स्थान, जन्म समय और जन्म की दिनांक अपने व्हाट्सप्प नंबर के साथ प्रेषित करें और साथी ही अपने सवाल भी लिखें, हमारे सिस्टम से नित्य प्रति २ कुण्डलियाँ निकाली जाएँगी और उनका फ्री विश्लेषण पीडीऍफ़ फाइल में करके पाठक को भेज दी जाएगी।
आपकी सुगमता के लिए इंटरनेट से मुझसे जुड़ने के सभी माध्यम के लिंक ऊपर वाले फोटो में आपको भेज रहा हूँ, आशा करता हूँ की सभी फेसबुक ग्रुप bhaktikathain.blogspot.com पर कमेंट करेंगे जिससे विश्लेषण के लिए चुनाव करने में सुगमता रहे।
धन्यवाद सहित
आपका अपना
ज्योतिष संजीव कुमार चतुर्वेदी