
bhaktikathain / kathain / kahaniyan / bhakt
ग्रहों की उच्च व नीच स्थिति
प्रिय पाठको जो ज्योतिष की जानकारी आपको दे रहा हूँ उससे आप अपनी जन्म कुण्डली का विश्लेषण खुद कर सकते हैं और ऐसे पाखण्डी बाबाओं से बच सकते हैं जो आपको भ्रमित करते रहते हैं।
हमारे वयोबृद्ध एवं आदरणीय श्री बहुगुणा जी ने कमेन्ट करके ग्रहों के बारे मैं बोला था कि मैं ये बताऊँ कि गृह कौनसी राशि में उच्च के होते हैं और कौनसी राशि में नीचके, तो आपको आज यह ही बताने का प्रयाश करूंगा।
ग्रह उच्च राशि नीच राशि
१. सूर्य मेष तुला
२. चन्द्र वृष बृश्चिक
३. राहु वृष, मिथुन बृश्चिक , धनु
४. गुरुदेव (बृहस्पति) कर्क मकर
५. बुध कन्या मीन
६. शनि तुला मेष
७. केतु बृश्चिक, धनु वृष, मिथुन
८. मंगल मकर कर्क
९. शुक्र मीन कन्या
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहोने की उच्च व नीच दृष्टि इस प्रकार समझनी चाहिए।